कृषि विधेयक के विरोध में उतरे नवजो सिंह सिद्धू, किसानों के साथ मिलकर किया विरोध प्रदर्शन

अमृतसर। पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू नए कृषि विधेयक के विरुद्ध संघर्ष कर रहे किसानों के पक्ष में मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने अमृतसर में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। सिद्धू पुराने और नए शहर को जोडऩे वाले भंडारी पुल पर किसानों का समर्थन करने आए।

उनके साथ उनकी विधानसभा क्षेत्र पूर्वी के समर्थक पार्षद व कार्यकर्ता भी हैं। काफी संख्या में किसान भी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। बता दें कि सिद्धू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद डेढ़ साल से राजनीतिक वनवास झेल रहे हैं। ऐसे में सिद्धू के लिए किसान आंदोलन मौका भी है, दस्तूर भी है, जैसी स्थिति लेकर आया है।

यह भी पढ़ें-कृषि बिलों के विरोध में विपक्षी दलों के सांसदों का विरोध प्रदर्शन