
सपोटरा। डिग्गी कल्याण पैदल यात्रा में नवल किशोर मीना (मोहनपुरा-सपोटरा) एवं सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से माली समाज के हजारों श्रद्धालु जुबान पर कल्याण धणी के जयकारे लगाते नजर आए। सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के गांव कड़साई, काछीपुरा, महोली, कोटे, कमरपुर, बसई दलापुरा, छीवघटा, चरि का हार एवं आसपास के अन्य दर्जनों गांवों के हजारो की तादात में श्रद्धालु मन में डिग्गी कल्याणजी के दर्शनों की ललक लिए पैदल यात्रा डिग्गी पहुंची। रंग-बिरंगी पोशाक में आए ग्राूमीणों ने क्षेत्र की फिजा को ही बदल दिया। कुछ पदयात्री कनक दंडवत करते हुए आगे बढ़ रहे थे तो कुछ डीजे पर बज रहे भजनों की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। डिग्गी कल्याण पहुंचने पर नवल किशोर मीणा (मोहनपुरा-सपोटरा) का श्रद्धालुओं ने साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया। नवल किशोर मीना (मोहनपुरा-सपोटरा) ने क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य, प्रगति एवं विकास की कामना की।
सपोटरा में इस समय नवल किशोर मीना सबसे ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय नेता बनकर उभरे है। माना जा रहा है कि कई पार्टियां इन्हें अपना प्रत्याशी बनाने का मन बना रही है। पार्टी सर्वे में भी इनका नाम काफी ऊपर चल रहा है। देखना है इस युवा नेता के सर पर जीत का सेहरा कौन सी पार्टी बांधती है।
यह भी पढ़ें : सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का जन्मदिन