
अमेरिका के 44 राज्यों में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के करीब 1000 मामले सामने आ चुके हैं। यूएस सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, सबसे ज्यादा 981 मामले ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के हैं। इसके अलावा 13 मामले साउथ अफ्रीका और 3 मामले ब्राजील वाले वैरिएंट के हैं।
अमेरिका में शनिवार को कुल 86,275 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 2272 लोगों की मौत हो गईं। यहां अब तक 2.81 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि 1.81 करोड़ लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 4.96 लाख लोगों की मौत हुई है।

वहीं, फ्रांस में शनिवार को कोरोना के 21,231 नए मामले सामने आए और 199 लोगों की मौत भी हुई। यहां अब तक 81,647 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके है, जो ब्रिटेन और इटली के बाद यूरोप में तीसरे पायदान पर है। पिछले 7 दिनों में कोरोना से 10,037 नए मरीज अस्पतालों में एडमिट हुए हैं, जिनमें से 1,795 मरीजों को आईसीयू ेमें भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- चीनी वैज्ञानिकों ने डब्ल्यूएचओ के साथ रॉ डेटा शेयर करने से मना किया