जरूरतमंद एसडीएम के मार्फत भी जुड़वा सकते हैं खाद्य सुरक्षा योजना में नाम : खाचरियावास

Partap Singh Khachariyawas

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में, पात्रता के अनुसार निःशक्तजन, वृद्धजन अथवा अन्य किसी जरूरतमंद को तत्काल सहायता की आवश्यकता होने पर एसडीएम के माध्यम से भी नाम जुड़वाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एसडीएम को यह शक्तियां दी गई हैं।

खाचरियावास ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल खुलने पर तय श्रेणी के व्यक्तियों द्वारा आवेदन करने पर नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाती है।  विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि एसडीएम कार्यालय के माध्यम से भी कई बार आवेदन को पुनः जांच के लिए लौटा दिया जाता है तथा नाम नहीं जुड़ पाता है। विभाग द्वारा एसडीएम को पाबंद किया जाना चाहिये कि वह जरूरतमंद को किसी कारण से पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में तत्काल रूप से नाम जुड़वाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजना का प्राथमिकता से लाभ देकर राहत दी जानी चाहिये।

Advertisement