
इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में एक मेडल पक्का कर सकते हैं। नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में भारतीय ग्रैंड प्रिक्स थर्ड में करीब एक साल बाद वापसी करते हुए चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में 88.07 मीटर का स्कोर कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया। उनका यह थ्रो रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट से करीब 3 मीटर ज्यादा है।
रियो ओलिंपिक में जर्मनी के थॉमस रोहलर ने 90.30 मीटर फेंकर गोल्ड जीता था, जबकि केन्या के जूलियस यूगो ने 88.24 मीटर थ्रो कर सिल्वर और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केर्सन वॉलेट ने 85.38 मीटर थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
इससे पहले 27 अगस्त, 2018 को जकार्ता में नीरज चोपड़ा का एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 88.06 मीटर था और पटियाला में उन्होंने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा। महामारी के कारण एक साल से ज्यादा समय बाद पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेने उतरे चोपड़ा ने पांचवें प्रयास में 88.07 मीटर दूर थ्रो किया।

24 वर्षीय चोपड़ा ने दो फाउल थ्रो के बाद 83.03 मीटर से शुरूआत की। चौथे थ्रो में उन्होंने भाला 83.36 मीटर दूर फेंका और एनआईएस पटियाला में दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच पांचवें प्रयास में रिकार्ड तोड़ा। उनका अंतिम थ्रो 82.24 मीटर का रहा।
यह भी पढ़ें-श्रीकांत स्विस ओपन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे