कल होगी नीट यूजी परीक्षा, बायोमेट्रिक लगेगी हाजिरी

नीट यूजी परीक्षा

साथ ले जाएं ये दस्तावेज


नीट यूजी 2022 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/एनएटी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, 2022 यानि नीट यूजी 2022 का आयोजन रविवार 17 जुलाई, 2022 को होने जा रहा है। परीक्षा देश के 543 और देश के बाहर 14 शहरों में होगी। बता दें कि आवेदन की संख्या के हिसाब से नीट यूजी देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इस साल इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा से पहले हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ अहम जानकारियां जो आपके लिए मददगार साबित होगी।

परीक्षार्थी ये रखें ध्यान

मेडिकल करिअर काउंसलर एवं नीट एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी की गई एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड कम डिक्लेरेशन को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया है, चिपकाना है तथा पेरेन्ट्स के सिग्नेचर करवाएं। परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त एक समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा। परीक्षार्थी को स्वयं के साइन परीक्षक के सामने ही करने होंगे। जबकि बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा।

एडमिट कार्ड पर होलोग्राम लगेगा

एनटीए ने इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया है। विद्यार्थी को बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस देनी होगी। बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस होने के बाद एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा। परीक्षा के दौरान परीक्षक एडमिट कार्ड व होलोग्राम, दोनों की जांच करेगा। यदि होलोग्राम नहीं मिला तो विद्यार्थी को परीक्षा के बाद बॉयोमेट्रिक एक्टिविटी पूरी करने को कहा जाएगा।

ओरिजनल आइडी साथ लाएं

मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षा की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है। फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। खुद के लिए पारदर्शी पानी की बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सैनेटाइजर की बोतल, और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण-पत्र ले जाने होंगे।

ड्रेस कोड

मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। पैरों में हाई हील की सैंडल जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है।

यह भी पढ़ें : नीट यूजी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और दिशा-निर्देश जारी