नेपाल आने वाले भारतीय यात्रियों को अब 5000 अमेरिकी डॉलर तक साथ लाने की छूट

काठमांडू। नेपाल सरकार ने नए बजट में भारत से आने वाले नागरिकों को अपने साथ 5000 अमेरिकी डॉलर या इसके बराबर की भारतीय रकम साथ लाने की छूट दी है। इसके अलावा कस्टम को जानकारी देकर 5000 डॉलर की रकम अतिरिक्त भी साथ लायी जा सकेगी।

नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल ने शनिवार को बजट पर आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि भारतीय नागरिकों को अपने साथ सिर्फ 25 हजार रुपये लाने की छूट थी। इसके कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

सरकार ने इसकी सीमा को बढ़ाते हुए 4,27,500 रुपये (5000 अमेरिकी डॉलर) कर दिया है। उन्होंने बताया कि कस्टम को बिना बताए भारत से नेपाल आने वाले पर्यटक, श्रद्धालु या अन्य प्रकार के यात्री अब अपने साथ 5000 अमेरिकी डॉलर तक नकद ला सकते हैं। इतने रकम तक उनसे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।