ऑटो एक्सपो 2025 में नई बीएमडब्लू एक्स 3 लॉन्च

बीएमडब्लू एक्स 3
बीएमडब्लू एक्स 3

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2025 में नई नई बीएमडब्लू एक्स 3 को लॉन्च कर दिया गया है। यह 4th जनरेशन की बीएमडब्लू एक्स 3 है। इसे नया डिजाइन के साथ ही नए फीचर्स से भी लैस किया गया है। इसे कंपनी X3 20d डीजल और X3 20 पेट्रोल के रूप में बेचा जाएगा। इसका इंटीरियर पहले ज्यादा प्रीमियम और शानदार दिया गया है। आइए जानते हैं कि नई BMW X3 किन नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

नई बीएमडब्लू एक्स 3 का एक्सटीरियर

4th जनरेशन बीएमडब्लू एक्स 3 को नया डिजाइन दिया गया है। इसमें आगे की तरफ होरिजेंटल और डाइगनल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल के साथ LED लाइट दी गई है। वहीं, दोनों साइड में LED हेडलैंप और LED डेटाइम रनिंग लाइट को शामिल किया गया है। नई BMW X3 में चौड़े व्हील्स आर्च और 4 व्हील साइज ऑप्शन भी दिया गया है। इसे पीछे से देखने पर काफी स्पोर्टी लगती है और यह है भी ऐसी। जिसमें छोटी विंडशील्ड और नई टेल लाइट्स को भी दिया गया है।

बीएमडब्लू एक्स 3 का इंटीरियर

नई बीएमडब्लू एक्स 3 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले को भी शामिल किया गया है। इसमें AC वेंट, इंटरेक्शन बार और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके सेंटर कंसोल में गियर नॉब और कैमरा, वॉल्यूम, नेविगेशन और बाकी फंक्शन के लिए और भी बटन दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील एकदम नया ही दिया गया है। इसके केबिन को पूरी तरह से रीसायकल किया गया है। इसमें अपहोल्स्ट्री और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

बीएमडब्लू एक्स 3 का पावरट्रेन

इसमें दिए गए इंजन की बात करें तो बीएमडब्लू एक्स 3 में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका पेट्रोल वाला इंजन 206 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि डीजल वाला इंजन 197 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों ही इंजन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

कीमत

नई बीएमडब्लू एक्स 3 के पेट्रोल वर्जन को 75,80,000 रुपये और डीजल वेरिएंट को 77,80,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLC, ऑडी Q5 और वोल्वो XC60 से देखने के लिए मिलेगा।