बीएमडब्ल्यू: नई BMW X6 भारत में हुई लॉन्च

BMW: New BMW X6 launched in India
BMW: New BMW X6 launched in India

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में नई BMW X6 लॉन्च कर दी। यह कूप-एसयूवी दो वेरियंट (एक्स लाइन और एम) में बाजार में उतारी गई है। दोनों वेरियंट की कीमत 95 लाख रुपए है। इस नई एसयूवी में अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन दिया गया है। उ मीद है कि कुछ समय बाद इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। नई BMW X6 में बड़ी ट्विन किडनी ग्रिल, ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स, L-शेप LED टेल लाइट्स और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स 6 कूप-एसयूवी दो वेरियंट (एक्स लाइन और एम) बाजार में उतारी गई है।

एसयूवी के xLine वेरियंट में एल्युमिनियम फिनिश ग्रिल, xLine स्पेसिफिक एयर इनलेट्स, ग्लॉस लैक लेटरल ग्रिल्स, एल्युमिनिशन फिनिश के साथ एग्जॉस्ट टिप और एयर ब्रीथर सराउंड हैं। एसयूवी का M Sport वेरियंट M एरोडायनैमि स पैकेज के साथ आता है। इसमें अलग बंपर, साइड स्कर्ट्स, M बैज, लू ब्रेक कैलिपर्स, M डोर सिल फिनिशर्स, M स्पेसिफिक पैडल्स व कार-की और M स्पोर्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं।

बीएमडल्यू की इस नई एसयूवी में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।

बीएमडल्यू की इस नई एसयूवी में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट iDrive टच, वॉयस कंट्रोल, गेस्चर कंट्रोल और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस शानदार एसयूवी में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, पैनोरमिक रूफ ग्लास, 2.5-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर हैं।

यह भी पढ़े-बीएमडब्ल्यू की तरह इस कंपनी ने भी लॉन्च किया लेटेस्ट मॉडल

एसयूवी में सॉफ्ट लोज डोर, 4-जोन ऑटोमैटिक लाइमेट कंट्रोल, BMW लेजर लाइट, स्टॉप और गो फंक्शन के साथ एक्टिव क्रूज कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले और हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर ऑप्शनल दिए गए हैं।