नई दिल्ली। सोशल मीडिया का लोकप्रिय चैटिंगएप व्हाट्सएप के दुनियाभर में 3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि व्हाट्सएप का संचालन दिग्गज टेक कंपनी मेटा द्वारा किया जाता है। व्हाट्सएप इतने बड़े यूजरबेस के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है। बीते कुछ समय में व्हाट्सएप ने कमाल के फीचर्स पेश किए हैं, जिनकी वजह से यूजर्स का अनुभव काफी बेहतर हुआ है। साथ ही यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी में इजाफा देखने को मिला है। इसी बीच कंपनी ने एक नया फीचर पेश करने वाली है।
व्हाट्सएप में आसानी से खोज सकेंगे पुरानी चैट
व्हाट्सएप के सभी अपडेट और फीचर्स पर नजर रखने वाली कंपनी WABetaInfo ने रिपोर्ट में कहा है कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नए चैट फिल्टर को पेश करने वाला है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नया फीचर चैट लिस्ट में ऊपर की ओर दाई तरफ दिया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट और चैट को आसानी से खोज सकेंगे। साथ ही यूजर्स यही से पुरानी चैट को भी तलाश कर सकेंगे। ऐसे में यूजर्स को बार-बार चैट लिस्ट में नहीं जाना पड़ेगा।
चैट में आसान हो जाएगा नेविगेट करना
WABetaInfo की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यूजर्स सिर्फ कस्टम चैट देखने के लिए लिस्ट द्वारा बनाए कस्टम फिल्टर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर से यूजर्स को फायदा होगा कि वह किसी दूसरी चैट पर गए बिना ही महत्वपूर्ण चैट विंडो पर पहुंच जाएंगे। इस फीचर की वजह से यूजर्स का समय बचेगा। साथ ही यूजर्स जल्दी से चैट कर सकेंगे। नए अपडेट के आने के बाद यूजर्स एप पर पहले से ज्चादा आसानी के साथ नेविगेट कर सकेंगे। अक्सर व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के कई सारे कॉन्टैक्ट होते हैं। ऐसे में यह नया अपडेट काफी मददगार साबित हो सकता है।
जल्द मेटा एआई में मिलेगी बड़ी सुविधा
वहीं, व्हाट्सएप जल्द ही मेटा एआई में एक कमाल की सुविधा देने वाला है। WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप के इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बहुत जल्दी और आसान तरीके से मेटा एआई के साथ कनेक्ट कर सकेंगे। मेटा चैटबॉट के साथ बात करने के लिए यूजर्स को हाथों से टाइपिंग करने की भी जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सएप के इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का काम काफी हद तक सुविधाजनक हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी एक शॉर्टकट की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स मेटा एआई चैटबॉट को एक्टिवेट कर पाएंगे।