झोटवाड़ा में आध्यात्मिकता की नई सुबह : ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र का दिव्य शुभारंभ

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र
  • ब्रह्माकुमारीज़ के झोटवाड़ा सेवाकेंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह

जयपुर। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा झोटवाड़ा स्थित नवनिर्मित सेवाभवन का आज अत्यंत भव्य और दिव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के भव्य स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राव राजे राजेंद्र सिंह जी (सांसद, जयपुर ग्रामीण) रहे जिन्होंने अपने प्रेरणादायी शब्दों से मचासीन अतिथियों को सम्मान अर्पित किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था ईश्वर के शुभ विचार को चरितार्थ करने का दिव्य कार्य कर रही है

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारीज़ की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बी.के. सुदेश बहन जी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा ” प्रभु मन-भावन भवन परमात्मा द्वारा सभी को दी गई अमूल्य सौगात है जो ईश्वरीय संदेश को जन-जन तक पहुंचने का माध्यम बनेगा। आत्मा रूपी सीता माया रूपी रावण की जेल में फंस गई है, जिससे मुक्ति का मार्ग सिर्फ एक परमात्मा ही हमें बता सकते हैं। इस समय सर्व आत्माओं को सद्गति देने वाले निराकार परमपिता परमात्मा सभी को जीवनमुक्त बनाने के लिए इस धरा पर अवतरित हुए हैं।“

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र

ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मल्टीमीडिया प्रभाग अध्यक्ष भ्राता डॉ. बी.के. करुणा जी ने अपने मन के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा ज्योति बिंदु स्वरूप है जो हम सभी आत्माओं का पिता है, राजयोग द्वारा हम उससे जुड़कर अपने जीवन को देवतुल्य बना सकते हैं। भ्राताजी ने उपस्थित सभी अतिथियों से ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर आकार राजयोग सीखने का अनुरोध किया। प्रोफ. डॉ. अल्पना कटेजा जी (कुलपति, राजस्था न विश्वविद्यालय) के शब्दों में “इच्छाओं से जीवन में निराशाओं का कोलाहल बढ़ता जा रहा है, ॐ शान्ति का अभिवादन अपने आप में उसका हल है। जब हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसार करेंगे, तब ही हमारी सभी समस्याओं का हल होगा।”

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र

साथ ही रानी  रत्ना कुमारी जी (संस्थापक, रानी रत्ना कुमारी फाउंडेशन) के अनुसार “योग अनेक प्रकार के है, परन्तु परमात्मा का सानिध्य केवल गीता में वर्णित राजयोग के माध्यम से ही मिल सकता है जिसे जन- जन तक पहुँचाने का दिव्य कर्त्तव्य ब्रह्माकुमारी बहनें वर्तमान में कर रही हैं। ब्रह्माकुमारी बहनों का पवित्र जीवन एवं समर्पणमयता सभी के लिए प्रेरणादायी है।” बी.के. मनोरमा बहन जी (आध्यात्मिक प्रभाग प्रमुख, प्रयागराज) के लयबद्ध संचालन एवं नन्ही कुमारियों के प्रेमपूर्ण नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर सबज़ोन प्रभारी बी.के. सुषमा बहन जी ने भी अपनी प्रेरणादायक शब्दों से कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस समारोह में दो हज़ार से अधिक श्रद्धालु और सेवाभावी जन उपस्थित रहे, जिन्होंने आत्मिक उन्नति और सेवा की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन का लाभ उठाया। नव निर्मित सेवा भवन के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरूकता, सकारात्मक परिवर्तन और नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक नई शुरुआत की गई है। यह स्थान निकट भविष्य में निश्चित ही परमात्म ज्ञान अमृत का स्रोत बनकर उभरेगा एवं झोटवारा क्षेत्र में जनमात्र के जीवन उत्थान में सहायक बनेगा।