
जोधपुर। श्री नाकोडा पारस भैरव अक्षय चेरिटेबल ट्रस्ट, जोधपुर की तत्वावधान में एम.डी.एम. अस्पताल में एमआरआई 5300-वाइड बोर प्रीमियम डिजिटल हीलियम-फ्री ऑपरेशन मशीन का उद्घाटन 29 दिसम्बर, रविवार को प्रात: 10 बजे होने जा रहा है।
इस मशीन के सहयोग कर्ता एवं लाभार्थी सेठ श्री धनराज गोलिया एवं श्रीमती कंकु कंवर गोलिया की दिव्य स्मृति में कनकप्रभा गोलिया फाउंडेशन न्यूयॉर्क (अमेरिका) कनक-प्रभा गोलिया, डॉ. पीयूष-रोमा, नेहा और रिया गोलिया परिवार एवं डॉ. प्रीति डॉ. नीलेश, निखिल, खुश एवं ध्रुवी मेहता परिवार है।
इनकी रहेगी उपस्थिति
कार्यक्रम अतिथि गण लुणी विधायक केबिनेट मंत्री जोगा राम पटेल, जैतारण विधायक, केबिनेट मंत्री, अविनाश गहलोत, गुड़ामालीनी विधायक, राज्यमंत्री कृष्णकुमार बिश्नोई, जोधपुर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर, जोधपुर विधायक देवेन्द्र जोशी, शेरगढ विधायक बाबू सिंह राठौड़ एवं ओसिया विधायक भेरा राम सियोल होंगे। कार्यक्रम के आयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष पवनराज सालेचा, सचिव अभिषेक कोठारी, सदस्य ललित गोलिया, पद्म भूषण डी. आर. मेहता ने बताया कि इस मशीन से जोधपुर क्षेत्र एवं आस पास क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।