नई Honda Livo बाइक लॉन्च

honda livo.jpg
honda livo.jpg

होंडा (Honda) ने बीएस 6 कम्प्लायंट Livo बाइक लॉन्च कर दी। BS6 Honda Livo दो वेरियंट ((Drum और Disc) में बाजार में उतारी गई है। अपडेटेड बाइक की शुरुआती कीमत 69,422 रुपए है (एक्स शोरूम जयपुर)। बीएस 4 मॉडल के मुकाबले BS6 Livo का दाम 10 रुपए से ज्यादा बढ़ गया है। 2020 Honda Livo में अपग्रेडेड इंजन दिया गया है। बाइक की स्टाइलिंग में हल्के बदलाव के साथ नए फीचर भी शामिल किए हैं। होंडा ने बीएस 6 लिवो की डिजाइन में हल्के बदलाव किए हैं।

पुराने मॉडल के मुकाबले इसका लुक फ्रेश दिखता है। इसमें नया हैडलैम्प काउल, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक और नए टैंक श्राउड्स दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक का फ्यूल टैंक काफी बोल्ड है। इसमें नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लस्टर भी दिया गया है, जो बीएस4 मॉडल के मुकाबले काफी बेहतरीन दिखता है। नई होंडा लिवो में बीएस 6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें होंडा की इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP), होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) और ACG साइलेंट स्टार्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। यही इंजन कंपनी की CD110 बाइक में भी दिया गया है, जिसमें यह 8.8 PS की पावर और 9.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

होंडा ने बीएस 6 लिवो की डिजाइन में हल्के बदलाव किए हैं

फीचर्स की बात करें, तो नई होंडा लिवो में ब्राइटर बीम के साथ नया डीसी हेडलै प, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पास स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, साइडस्टैंड कट-ऑफ और नई आरामदायक सीट दी गई है। नई होंडा लिवो के ड्रम वेरियंट में दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 190mm व डिस्क ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन दिए गए हैं। अपडेटेड होंडा लिवो का मार्केट में मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, टीवीएस स्पोर्ट, बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर और होंडा की ही CD 110 ड्रीम जैसी बाइक्स से होगा।

यह भी पढ़ें-होंडा ने नई पांचवीं जेनरेशन होंडा सिटी के लिए शुरू की प्री-लॉन्च बुकिंग

होंडा के लाइनअप में नई लिवो बाइक CD 110 ड्रीम से ऊपर की रेंज में रहेगी। लीवो BSVI के बारे में बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘अपनी BSVI शृंखला में, हम नित नए इनोवेशंस ला रहे हैं जो उपभोक्ताओंं के रोजमर्रा के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सकें तथा हमारे ब्राण्ड में उनका भरोसा और बढ़ा सकें।

2015 में अपने लॉन्च के बाद से लीवो अपनी कैटेगरी में महत्वाकांक्षी उपभो ताओं की पहली पसंद बनी हुई है। होण्डा की आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं अरबन डिजाइन के साथ होण्डा लीवो BSVI अपने सेगमेन्ट में स्टाइल, परफोर्मेंस एवं मूल्य के मानकों को कई गुना बढ़ा देगी।