नए कानून से किसानों को नई शक्ति मिली है: रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर एवं देहात चौमूं के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के संबोधन को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत स्तर एवं शहर के वार्डो में सुना गया। 

जयपुर जिला देहात उत्तर जिला अध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने ग्राम पंचायत सिंगोद खुर्द में आयोजित किसान चौपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की फोटो के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की इस मौके पर विधायक शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि सुधार बिल किसानों के हित में है।

केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है और केंद्र सरकार किसान हित में किसी भी बातचीत के लिए तैयार है। विपक्षी दल किसानों को सरकार से बातचीत करने में दखल कर रहे हैं और किसानों को उकसाने का काम कर कृषि सुधारों पर असंख्यक झूठ फैला रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधन से पहले 9 हजार करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड रुपए ट्रांसफर किए।