
जयपुर। सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी डेंटल कॉलेज शीघ्र ही न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी अमेरिका के साथ अनुबंध करने जा रहा है। इसके साथ ही दोनो देशों के डेंटल स्टूडेंट्स के बीच तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान तथा रिसर्च की दिशा में सामंजस्य हो पाएगा। प्रारंभिक चरण की वार्ता के लिए अमेरिकी दल मंगलवार को जयपुर पहुंचा।

एम जी डेंटल कॉलेज प्राचार्य डॉ नरेंद्र पडियार ने बताया कि डेंटल कॉलेज में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में तकनीक के स्तर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिलेबस तथा सेवाओंं की जानकारी ली। दल मेंडॉ अनाबेला ओक्वांडो, डॉ एडवर्ड रोसेनबाम, डॉ वरुण आचार्य, डॉ इमरान नासिर, डॉ मर्सी स्वर्णा तथा डॉ संजीत सिंह शामिल थे।
दल ने पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री, पेरीडोंटिक्स, पीडो डोंटिक्स, आर्थो डोंटिक एंड फेशियल ऑर्थोपेडिक्स, मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी, ओरल एंड मैक्सिलो फेशियल सर्जरी, कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स, प्रोस्थोडोंटिक, तथा पीडियाट्रिक डेंटिस्ट्री विभागों की विजिट कर यहां की किफायती तथा गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की सराहना की।
इस अवसर पर एडिशनल प्रिंसिपल डॉ दीपक रायसिंघानी, डॉ सुमंत प्रसाद, डॉ निखिल मारवाह, डॉ अंशुमान जमदड़े, डॉ विकास सिंह तथा डॉ सत्यपाल आदि फैकल्टी तथा स्टूडेंट्स मौजूद रहे।