
मालदीव में क्वारैंटाइन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर के बीच मारपीट की खबर सामने आई है।
हालांकि, दोनों ने इससे इनकार किया और खबरों को महज अफवाह बताया है। स्लेटर और वॉर्नर ने कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं। वॉर्नर को इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तानी पद से हटाया गया था।
जबकि, स्लेटर आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे। आईपीएल में कोरोना के मामले सामने आने से कुछ दिन पहले वे मालदीव निकल गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने वाले लोगों पर फिलहाल बैन लगा रखा है। ऐसे में लीग में शामिल होने वाले सभी ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स फिलहाल मालदीव में क्वारैंटाइन हैं।
यह भी पढ़ें-आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान