
नई दिल्ली। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने असिस्टेंट भर्ती फेज 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। एनआईसीएल ने नतीजो का एलान आधिकारिक वेबसाइट यानी national insurance. nic.co.in पर रिलीज किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से नतीजो की जांच कर सकते हैं।
एनआईसीएल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
एनआईसीएल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनआईसीएल की आधिकारिक एनआईसीएल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं। अब करियर” सेक्शन पर जाएं। फेज II (मुख्य) परीक्षा के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सूची – (सहायक 2024-25)” के लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ डाउनलोड करें और योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर जांचें। रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
30 नवंबर को हुई थी एनआईसीएल असिस्टेंट फेज 1 परीक्षा
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से 30 नवंबर, 2024 को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था। वहीं, अब नतीजो का एलान कर दिया गया है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेन एग्जाम में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2024 को होना है। मेन एग्जाम के लिए कॉल लेटर वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही यही प्रवेश पत्र लेकर एग्जाम में शामिल होना होगा।
कॉल लेटर के साथ लानी होगी एक वैलिड फोटोआईडी
एनआईसीएल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा के लिए हॉल टिकट के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इसके अनुसार, कैंडिडेट्स ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड में से कोई भी दस्तावेज लेकर आ सकते हैं। बिना फोटोआईडी के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 500 असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल् पर विजिट करना होगा।