
निधि लड्ढा और कृपा पटेल की भरतनाट्यम अभिनव की प्रस्तुति
कुच्चीपुड़ी व मोहिनी याट्टम का भी उम्दा प्रदर्शन
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर स्थित कार्नेगी हॉल में पहला आरंग्रेत्रम आयोजित हुआ। इस आयोजन के 600 प्रवासी भारतीय साक्षी बने। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका (राना) के चेयरमैन जोधपुर मूल के प्रेम भंडारी के मुख्य अतिथि थे। इस आयोजन में बीना मेनन की शिष्या नागौर मूल की प्रवासी निधि लड्ढा ने अपनी साथी कृपा पटेल के साथ भरतनाट्यम, कुच्चीपुड़ी व मोहिनी याट्टम की प्रस्तुति दी।
वर्चुअली श्रीगणेश

कार्यक्रम में जूना पीठाधीश्वर महंत अवधेशानंद गिरी व विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन वर्चुअली श्रीगणेश किया। इस मौके पर अवधेशानंद गिरी ने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुति से भारतीय संस्कार, विचार व मूल्यों के दर्शन विदेशी धरती पर हुए। उन्होंने कहा कि प्रेम भंडारी जयपुर फुट के माध्यम से समाज में बड़े काम कर रहे हैं। वह अमेरिका में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं, जो कि प्रेरणादायक है। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने भी भंडारी को ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए बधाई दी। नृत्य गुरु बीना मेनन को भंडारी ने न्यूयॉर्क मेयर की ओर से सेर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नाइजेशन भेंट किया। कम्युनिटी लीडर अलबर्ट जसानी व राजीव भांबरी ने निधी लड्ढा व कृपा पटेल को सर्टिफिकेट दिया।
इसे भी पढ़े : गुरु बीना मेनन के साथ निधि और कृपा बने भारतीय शास्त्रीय नृत्य के उभरते सितारें
राना अमेरिका और जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी थे मुख्य अतिथि

खचाखच भर गया हॉल
न्यूयॉर्क में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का प्रवासियों ने आनंद उठाया। हॉल खचाखच भरा नजर आया। कई वर्षों से नृत्य का अभ्यास कर रही दोनों शिष्याओं ने किसी बड़े मंच पर एक साथ लम्बी अवधि तक पहली प्रस्तुति दी। अमरीका में रहकर भारतीय शास्त्रीय नृत्यों को बढ़ावा देने का काम कर रही नृत्य गुरु बीना मेनन की शिष्या निधि नागौर के रोहिंडी गांव की मूल निवासी है। उसने चार वर्ष की आयु में नृत्य सीखना शुरू किया था और पिछले चौदह वर्षों से लगातार अभ्यास कर रही है। आरंगेत्रम में उसकी सहपाठी कृपा पटेल के साथ यह पहली प्रस्तुति थी।

भारतीय शास्त्रीय नृत्य में दोनों पारंगत
भंडारी ने बताया कि अमरीका स्थित कलाश्री स्कूल ऑफ आट्र्स में गुरु बीना मेनन से भारतीय शास्त्रीय नृत्यों में पारंगत हो रही दोनों छात्राओं के पिता जुगल लड्ढा व दीपक पटेल प्रवासी भारतीय है। और दोनों ने मिलकर इस आयोजन का बीड़ा उठाया है। ख्यातनाम नृत्य निदेशक व केरल रत्न से सम्मानित बीना की शिष्याओं ने साल 2009 में ऑस्कर अवार्ड समारोह में प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान के सम्मान में प्रस्तुति दी थी। इसके अलावा स्कूली छात्राएं अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिटन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भी प्रस्तुति दे चुकी है।

निधि : चार साल की उम्र में शुरू किया डांस
चार साल की छोटी उम्र में अपने डांस करियर की शुरुआत करने वाली निधि की जड़ें राजस्थान के नागौर जिले के रोहिंडी से हैं। भरतनाट्यम में निधि की दिलचस्पी ने उन्हें गुरु बीना मेनन तक पहुँचाया। जैसे-जैसे निधि का जुनून और प्रदर्शन करने की क्षमता मजबूत होती गई, उसने अपना करियर जारी रखा, अगले 14 साल भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और मोहिनीअट्टम को पूरा करने में बिताए।

कृपा : 2007 में शुरू की ‘डांस यात्रा ‘
कृपा की यात्रा साल 2007 में शुरू हुई। जब वह और उनकी मां बीना आंटी और उनके कलाश्री स्कूल ऑफ आट्र्स की रचनात्मक प्रतिभा और प्रतिभा से परिचित हुईं। न्यू जर्सी के पारसीपनी से आने वाली कृपा ने साल 2018 में एनवाईयू के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से वित्त और सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री के साथ स्नातक किया। भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और मोहिनीअट्टम की कलाएं सीखने के बाद कृपा की नृत्य के प्रति दीवानगी बढ़ी है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के बैतूल में एक ही परिवार के आठ लोग केलवद नदी में बहे, चार के शव बरामद