नाइट टूरिज्म शुरू, स्मारक रात से खुले रखने के आदेश जारी

जयपुर। पुरातत्व विभाग ने गहलोत सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू का प्रतिबंध हटाने के साथ ही राजधानी जयपुर के स्मारकों पर नाइट टूरिज्म दोबारा शुरू करने का फैसला कर लिया है। पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाशचंद शर्मा ने मंगलवार को नाइट टूरिज्म की फाइल पर हस्ताक्षर कर राजधानी के स्मारक मंगलवार रात से खुले रखने के आदेश जारी किए हैं।

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने नवम्बर माह में प्रदेश के 8 शहरों में नाइट कफ्र्यू का ऐलान किया था। इन आठ शहरों में राजधानी जयपुर भी शामिल था। कुछ दिनों बाद नाइट कर्फ्यू का दायरा बढ़ाकर 13 जिलों में कर दिया गया था। नाइट कफ्र्यू की बंदिश के कारण राजधानी के स्मारकों पर नाइट टूरिज्म बंद हो गया था।

पर्यटन क्षेत्र वैसे तो मार्च में कोरोना संक्रमण का दायरा फैलने के साथ ही बंद हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में कुछ शर्तों के साथ पर्यटन स्थल अनलॉक किए गए थे। इसके बाद नाइट कफ्र्यू के कारण सांझ ढलते ही स्मारकों पर सन्नाटा पसर जाता था।

Advertisement