निकिता मेकअप आर्टिस्ट इंस्टीट्यूट ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर मनाया गणतंत्र दिवस

जयपुर। गणतंत्र दिवस कि पूर्व संध्या पर निकिता मेकअप आर्टिस्ट इंस्टीट्यूट ने एक समारोह आयोजित कर अपने छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर गणतंत्र दिवस मनाया। निकिता मेकअप आर्टिस्ट इंस्टीट्यूट जयपुर भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं एवं इंडियन एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट दिल्ली के तत्वाधान में जयपुर में अपनी एक शाखा गत वर्ष चला रहा है।

इंस्टीट्यूट की निदेशक निकिता शर्मा ने बताया कि मेकअप और हैरस्टीलिंग कोर्सेज की आजकल मार्केट में बहुत मांग हैं। मेकअप और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री का भविष्य उज्जवल है। ब्यूटी पार्लर, मीडिया, विज्ञापन एजेंसीज और पत्रिकाओं में भी अच्छे वेतन पर मेकअप आर्टिस्ट को नौकरी मिलती है। 2025 तक इसके तीन गुना बड़ने की प्रबल संभावना है। इस इंडस्ट्री की सबसे खास बात ये है कि कोई भी अपना कैरियर किसी भी उम्र में शुरू कर सकता है। इस कार्य को करने के लिए अनुभव का होना जरूरी है। हमारा इंस्टीट्यूट इसी बात को ध्यान में रख कर अधिक से अधिक प्रेक्टिकल नॉलेज पर जोर देता है।

आज के दौर में नौकरी में उतरने के लिए अनुभव जरूरी है। फैशन शो, शादी और अन्य तरह के समारोह जैसे आयोजन में मेकअप कलाकारों को आकर्षक रोजगार मिलता है। इस पेशे की आजकल उच्च मांग है और कोई भी इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना सकता है। हमारे छात्रों को अच्छा काम मिल रहा और हम भी उन्हें काम दिलाने में भरपूर सहयोग करते है।

हमारे प्रधान मंत्री जी ने स्किल इंडिया के नाम से जिस रोजगारोन्मुख योजना का शुभारंभ किया था उसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने कोर्सेज डिजाइन किए है। और हम आशा करते है कि जिस तरह दक्षिण कोरिया ने एशिया में ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है उसी तरह हमारा देश भी आगामी कुछ सालो में इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएगा।