निम्स विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल महोत्सव ‘स्पर्धा 2024’ आज से शुरू

डॉ. तोमर
डॉ. तोमर
  • प्रतिभागी से चैंपियन तक का सफ़र ही एक खिलाड़ी के सार को परिभाषित करता है :  डॉ. तोमर

जयपुर। निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान ने वार्षिक इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ‘स्पर्धा 2024’ का शुभारंभ कर रहा है। 16 मार्च से 21 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में निम्स के 10 कॉलेज टीमों के 1000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे।

चीफ गेस्ट के तौर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व वाईस चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह, निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर व चेयरपर्सन प्रो. (डॉ.) बलवीर एस. तोमर, वाईस चांसलर डॉ. संदीप मिश्रा, प्रो वाईस चांसलर डॉ. संजीव शर्मा व निम्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, डॉ. संदीप त्रिपाठी मौजूद रहे। छ: दिवसीय इस खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, शतरंज और कई अन्य खेल शामिल हैं ।

इस वर्ष, ‘स्पर्धा 2024’ को प्लेटिनम प्रायोजक के रूप में ग्लोबल द्वारा प्रायोजित किया गया है, जबकि एक्सिस बैंक, डेकाथलॉन और पीआर एंड कंपनी सिल्वर प्रायोजक हैं। वार्षिक खेल टूर्नामेंटविश्वविद्यालय के कैलेंडर में महत्वपूर्ण महत्व रखता है, जो छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है और संस्थान को अपने प्रतिभाशाली एथलीटों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक मंच है।

इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व वाईस चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह, ने निम्स के सभी विद्यार्थी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की विकसित भारत विज़न में सभी खेलों का रोल बहुत जरुरी है इससे हम अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बना सकते हैं, उन्होंने निम्स के सभी स्पोर्टमैन और स्पोर्ट्स वूमेन को बधाई दी और कहा की खेलों में फीमेल्स की भागीदारी के बारे में बताया। 16 इनडोर और आउटडोर खेलों की एक विविध श्रृंखला की विशेषता, ‘स्पर्धा 2024’ एथलेटिक और खेल कौशल का एक शानदार प्रदर्शन होने का वादा करता है।

खेल महत्व पर विचार करते हुए, प्रो. (डॉ.) बलवीर एस. तोमर ने अपने संबोधन में कहा, “खेल केवल एक खेल नहीं है, यह जीवन का एक तरीका है। यह न केवल हमारे शरीर की देखभाल करता है, बल्कि हमें जीवन में मूल्यों का सार भी सिखाता है।” आज, हम न केवल प्रतिस्पर्धी के रूप में बल्कि खेल भावना, सौहार्द और उत्कृष्टता के रूप में एकत्र हुए हैं।

खेल हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं, बाधाओं को पार करते हैं और सामान्य लक्ष्यों की प्राप्ति में हमें एकजुट करते हैं। वे हमें टीम वर्क, दृढ़ता के बारे में अमूल्य सबक सिखाते हैं, जो खेल के मैदान की सीमाओं से कहीं आगे तक फैला हुआ है, उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को कहा की सबसे पहले आप को एक प्रतिभागी यानि पार्टिसिपेंट के रूप में पेश करें और उसके बाद एक प्रतियोगी के रूप में।

खेल महोत्सव का उद्घाटन सभी कॉलेज के बेस्ट एथलीट द्वारा किया गया, इनमे राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर व अन्तराष्ट्रीय स्तर एवं खेलो इंडिया में शामिल स्टूडेंट्स ने भारतीय तिरंगे, निम्स के झंडे व अपने अपने कॉलेज की ओर से प्रतिनिधित्व किया। पहले दिन खेलो की शुरुआत एथलेटिक्स के साथ को गई।

सात दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव का आगाज अपने आप को खेलो के प्रति एक चांस होता है, इस बार खेलो के साथ साथ फूड स्टॉल का आयोजन भी किया जा रहा है ।निम्स स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने पूरे स्पर्धा 2023 का तमगा अपने नाम किया था, इसके साथ ही निम्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी ने दूसरा स्थान हासिल किया था और सेकंड रनर अप के तौर पर कांस्य पदक के साथ निम्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी था।