कर्नाटक: सिद्धारमैया बने रहेंगे मुख्यमंत्री, हाईकमान के फैसले पर चुप हुए शिवकुमार

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की बात को लेकर जारी उठापटक के बीच तस्वीर साफ हो गई है। हाईकमान की और कर्नाटक संकट टालने के लिए कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं बदलेगा। सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सुरजेवाला की टिप्पणी ने उन चर्चाओं को विराम दे दिया है कि जिसमें सीएम सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद है।

सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई राय नहीं ले रहे हैं। जब सुरजेवाला यह बात कह रहे थे तो उनकी बगल में डीके शिवकुमार भी बैठे थे। सुरजेवाला ने कहा कि आप में से कुछ ने मुझसे पूछा कि क्या आप नेतृत्व परिवर्तन पर कोई राय ले रहे हैं।

मैंने कल भी यही जवाब दिया था और आज भी स्पष्ट रूप से यही कह रहा हूं कि बिल्कुल नहीं। कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक के विधायकों के साथ उनकी बैठक “उनके क्षेत्रों में किए गए काम का मूल्यांकन करने” के लिए थी।

बता दें डीके शिवकुमार के समर्थक मांग कर रहे थे कि अब नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए। इस मांग को सिरे खारिज करते हुए सुरजेवाला ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।