
नई दिल्ली। नॉइज़ ने दो स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इसके नाम नॉइज़ कलर फिट प्रो 6 और नॉइज़ कलर फिट प्रो 6 मैक्स हैं। इन्हें इसी महीने की शुरुआत में कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दिखाया गया था। दोनों स्मार्टवॉच में एआई की खूबियां दी गई हैं। इनमें एआई पावर्ड पर्सनलाइजेशन मिलता है। कलर फिट प्रो 6 मैक्स में प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। दोनों स्मार्टवॉच सपोर्ट करती हैं ब्लूटूथ कॉलिंग को। इनमें जीपीएस इनबिल्ट मिलता है जिससे एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद मिलेगी।
कलर फिट प्रो 6 मैक्स को आज से ही लिया जा सकता है। ये मेटल स्ट्रैप के साथ इसका प्योर टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक मॉडल 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। मैग्नेटिक स्ट्रैप के साथ इसका ग्रीन टाइटेनियम और सिग्नेचर ब्राउन वेरिएंट 7499 रुपये में लिया जा सकता है। लेदर स्ट्रैप के साथ इसका ब्राउन टाइटेनियम और कॉपर ब्लैक मॉडल 7499 रुपये में उलब्ध है। सिलिकॉन स्ट्रैप में ये जेट ब्लैक और ब्रूल टाइटेनियम कलर में आती है। इसकी कीमत 7499 रुपये है।
वहीं कलर फिट प्रो 6 कल यानी बुधवार से प्री-बुक किया जा सकेगा। सेल 27 जनवरी से स्टार्ट होगी। इसका मैश स्ट्रैप वाला मॉडल 6,499 रुपये का है। मैग्नेटिक स्ट्रैप वाला मॉडल 5999 रुपये में लिया जा सकता है। ब्राइडेड स्ट्रैप के साथ ये 5999 रुपये में ली जा सकती है। सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ ये 5999 रुपये में उपलब्ध होगी। दोनों स्मार्टवॉच एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी 29 जनवरी 2025 से ली जा सकेंगी।
कलर फिट प्रो 6 मैक्स और कलर फिट प्रो 6 फीचर्स
Color fit Pro 6 max में 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया दिया है, जिसका रेजॉल्यूशन 410×502 पिक्सल्स है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है और प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन में आती है। वहीं Color fit Pro 6 में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जिसका रेजॉलूशन 390×450 पिक्सल्स है। ये भी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। दोनों वॉच में एआई वॉच फेस लगाए जा सकते हैं।