प्रवासी राजस्थानी राजस्थानियों के सहयोग के लिये आये आगे

राजस्थान के लिए भेजी 200 ऑक्सीजन सिलेंडस और रेगुलेटर्स की मदद

दुबई/जयपुर। कोविड महामारी में पूरी दुनिया में बसे राजस्थानी मूल के निवासी निरंतर प्रदेशवासियों की मदद कर मातृभूमि के प्रति अपना कर्ज उतार रहे हैं। इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले राजस्थान मूल के 6 आरबीपीजी के ट्रस्टी भी प्रदेश की मदद के लिए आगे आये हैं।

जिन्होंने सऊदी अरब से मात्र 11 दिनों की अवधि में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर्स राजस्थान सरकार को भेजे हैं। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास और भारतीय नौसेना के सहयोग से यह मदद भेजी गई है। यह मदद राज्य के दूरदराज ओर ग्रामीण अस्पतालों के लिए भेजी जाएगी।

यह उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात में सिलेंडरों की भारी कमी थी, लेकिन मई के महीने में केसर कोठारी सऊदी से व्यवस्था करने में कामयाब रहे और भारतीय नौसेना ने राजस्थान, जयपुर के लिए माल लोड करने की व्यवस्था की। जहाज तारकश जो 3 जून को दमाम से रवाना हुआ और एयर कार्गो की तुलना में तेजी से खेप पहुंचाने में कामयाब रहा।

संयोजक केसर कोठारी ने भारतीय नौसेना, भारतीय दूतावास के अलावा जीआर मेहता, गुल वासवानी, अशोक ओधरानी, राधेश्याम, आलोक भार्गव और एलफिट अरबिया को उनके उदार योगदान के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही भारतीय नौसेना को सैल्यूट करते हुए कहा कि बिना नौसेना के यह कार्य संभव नहींं हो पाता। इसके साथ ही राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव सहित दुनिया भर के राजस्थानी प्रवासियों ने उनके इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि केसर कोठारी आरबीपीजी, यूएई के संस्थापक और बोर्ड ऑफ मेम्बर हैं और अजमेर जिले के जालिया द्वितीय ग्राम के मूल निवासी है।