
जयपुर। शहर के डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी के जरिए किडनी में पनप रहे कैंसर ट्यूमर का सफलतापूर्वक इलाज किया। जयपुर की 45 वर्षीय गीता शर्मा (परिवर्तित नाम) को कुछ दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी। सोनोग्राफी जांच कराने पर पता चला कि उनकी किडनी में 4 सेंटीमीटर का कैंसरस ट्यूमर पनप रहा है। मरीज को अपेक्स हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ जैन के पास लाया गया जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर आधुनिक रोबोटिक तकनीक से ट्यूमर को सफलतापूर्वक किडनी से निकाला।
इलाज के दो दिन बाद ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वह पूर्णतया स्वस्थ है। यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि अक्सर किडनी कैंसर के लक्षण ट्यूमर के बहुत बढ़ जाने और स्थिति गंभीर होने पर ही सामने आते हैं। अधिकांश मरीजों में ऐसा ही देखा जाता है कि किसी अन्य परेशानी को लेकर वे दिखाने आते हैं और जांच में किडनी में ट्यूमर का पता चलता है। हालांकि सीवियर केसेस में मरीज पेशाब में खून की शिकायत लेकर सामने आते हैं जो किडनी कैंसर का प्रमुख लक्षण है।
डॉ. सौरभ बताते हैं कि आधुनिक रोबोटिक सर्जरी के जरिए बिना किडनी को हानि पहुंचाए ट्यूमर को निकाल लिया गया। वहीँ ट्रेडिशनल रूप से सर्जरी करने में बड़ा चीरा लगाना पड़ता व मरीज की रिकवरी भी धीमे होती। रोबोटिक सर्जरी के उपयोग से न के बराबर चीरा लगाकर बेहद सटीकता से ट्यूमर को निकाल लिया गया और रिकवरी भी जल्दी हुई। पेशेंट को कुछ टेस्ट के बाद अगले ही दिन से सामान्य गतिविधियां करने को सलाह दे दी गई व 2 दिन ऑब्जरवेशन में रखने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. सौरभ जैन बताते हैं कि ऑपरेशन के लिए उपयोग किया गया रोबोट भारत में ही बनाया गया है जो बाकी विदेशी कंपनी के रोबोटों जितना ही कारगर लेकिन उनसे ज्यादा किफायती है।