उत्तर कोरिया ने मानवाधिकारों को लेकर दी अमेरिका को चेतावनी

U.S. President Donald Trump shakes hands with North Korea leader Kim Jong Un at the Capella resort on Sentosa Island Tuesday, June 12, 2018 in Singapore. (AP Photo/Evan Vucci)

सियोल/एजेंसी। उत्तर कोरिया ने साफ चेतावनी देते हुए अमेरिका को कहा है कि वह मानवाधिकारों को लेकर उसकी आलोचना कर सिर्फ तनाव को बढ़ाएगा और वॉशिंगटन को यह सब महंगा पड़ सकता है। उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी ऐसे वक्त दी है जब दोनों देशों के बीच परमाणु वार्ता में गतिरोध व्याप्त है।

 

आधिकारिक कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि प्योंगयांग के मानवाधिकार रिकार्डों की आलेचना करने से स्थिति और खराब होगी जो पहले से ही तनावपूर्ण है। यह आग में घी डालने जैसा होगा। गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जताई थी, जिस पर उ. कोरिया का यह बयान आया है।