मदार-ब्यास-मदार रेलसेवा में बढ़ाये डिब्बे

indian railway
indian railway

जयपुर। रेलवे द्वारा लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए मदार-ब्यास-मदार रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार गाडी संख्या 09631/09632, मदार-ब्यास-मदार रेलसेवा में मदार से दिनांक 27.05.22 को एवं ब्यास से दिनांक 29.05.22 को 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, गाडिय़ां रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर हैै। जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड में खारिया खंगार- पिपाड रोड जं. स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इण्टर लाकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न गाडिय़ां रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित होगी।