नई दिल्ली में नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप (14 गोल्स) का हुआ आयोजन

नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप
नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप
  • आरपीसी ने जीती नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप

जयपुर। नई दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड पर खेले गए फाइनल्स के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) ने जिंदल पैंथर -डेल्टा पोलो को 8-7 के स्कोर से हराकर प्रतिष्ठित नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। विजेता टीम आरपीसी की ओर से सल्वाडोर जौरेट्चे ने 4 गोल किए।

 नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप
नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप

वहीं एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह और जैसल सिंह ने 2-2 गोल दागे। टीम में पाब्लो जौरेट्चे भी शामिल थे। टीम जिंदल पैंथर -डेल्टा पोलो के लिए सिद्धांत शर्मा ने 4, नवीन जिंदल ने 2 और सिमरन शेरगिल ने 1 गोल स्कोर किया। जिंदल टीम से सैंटियागो मराम्बियो भी मैच में खेले।

इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाराजा पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जयपुर के पोलो खिलाड़ियों ने अपने उत्कर्ष प्रदर्शन से न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम स्थापित किया है।

 नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप
नॉर्दन इंडिया पोलो चैंपियनशिप

उन्होंने कहा कि जैसल सिंह, जो राजस्थान पोलो क्लब के सदस्य भी हैं, खेल के उत्साही प्रमोटर और संरक्षक हैं। जयपुर पोलो सीजन में भी इस वर्ष रोमांचक और प्रतिस्पर्धी मुकाबले देखने को मिले हैं। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को पोलो से जोड़ा जा सके।