चार सौ जिलों में अभी तक कोविड 19 का एक भी केस सामने नहीं : डॉ हर्ष वर्धन

डॉ हर्ष वर्धन, Dr. Harsh Vardhan
डॉ हर्ष वर्धन, Dr. Harsh Vardhan

नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री डॉ हर्ष वर्धन ने बताया है कि देश के 400 जिलों में अभी तक कोरोना वायरस (कोविड 19) का एक भी केस सामने नहीं आया है।

डॉ हर्ष वर्धन ने कोविड 19  को लेकर आज शुक्रवार को  नई दिल्ली में 50 से अधिक देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों और राजनयिक अधिकारियों को इण्डिया फ़ाउंडेशन्स द्वारा आयोजित भारत की प्रतिक्रिया सेशन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।

डॉ हर्ष वर्धन ने कोविड 19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया

उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना होट स्पॉट  के अंतर्गत 133 जिले हैं। सरकार इन जिलों पर अपनी रणनीति के साथ कार्य कर रही है।

देश कोविड 19 को लेकर हर परिस्थिति के लिए तैयार है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम किसी ऐसी स्थिति तक पहुंचेंगे।

डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत जल्द ही इस महामारी पर पूर्णतया जीत हासिल करने में सफल होगा।

टेस्टिंग लैब बढ़ी उन्होंने बताया कि हमने पुणे में एक लैब से कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत की थी जबकि देश में इस समय 200 से भी ज्यादा प्रयोगशालाओं में इस महामारी की जांच हो रही है। इसके अतिरिक्त देश भर में करीब 16000 कलेक्शन सेंटर भी कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें-डॉ.हर्षवर्धन ने कोविड-19 पर तैयारियों की समीक्षा की

डॉ हर्ष वर्धन ने कोविड 19  को लेकर आज शुक्रवार को  नई दिल्ली के निर्माण भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों व केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बताया कि देश में कोविड 19 के विशेष अस्पताल बनाए गए है और उनमें विशेष आईसोलेशन वार्ड के साथ सभी आवश्यक जाँच,चिकित्सीय उपकरणों, दवाइयों, पीपीई, वेंटिलेशन, एन 95 मास्क  आदि की पर्याप्त आपूर्ति करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

डॉ हर्ष वर्धन ने  देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में राज्यों के अभूतपूर्व योगदान की चर्चा करते हुए हुए अपील की कि लॉकडाउन की भावना का पूरी तरह सम्मान और सोशल डिसटेंसिंग का पूरी तरह पालन ही इस समय सबसे महत्वपूर्ण सोशल वैक्सीन है ।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार राज्यों की ज़रूरतों के अनुसार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही राज्यों के उपयोगी सुझावों को भी क्रियान्वित किया जा रहा है। 

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जिन राज्यों ने कोविड 19 पर अंकुश लगाने के लिए अनुकरणीय प्रयोग किए है उनका अनुसरण अन्य राज्यों को भी करना चाहिए।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कोविड 19 पर अंकुश लगाने वाले राज्यों का अनुसरण करें

1.7 करोड़  पीपीई किट (PPE Kits ) और 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर
इधर कोविडー19 से निपटने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्रालय के द्वारा 1.7 करोड़  पीपीई किट (PPE Kits ) और 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया है।

साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्रालय की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि हर किसी को पीपीई की आवश्यक्ता नहीं होती। जिस वस्तु  की जहां आवश्यकता है, वहीं पर उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए । स्वास्थ्य मंत्रालय इसे लेकर पहले ही एक विस्तृत गाइडलाइन्स जारी कर चुका है।