
वॉशिंग मशीन हमारी डे टू डे इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में बहुत ही जरूरी चीज़ है। बड़े से बड़े, भारी से भारी कपड़ों की सफाई मिनटों में इसमें आसानी से हो जाती है। नो डाउट वाशिंग मशीन ने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी मदद से आप अपनी लाइफ को थोड़ा और ईजी बना सकते हैं। कैसे? वो ऐसे कि इसमें आप कपड़ों के अलावा और भी दूसरी चीज़ें वॉश कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं इसके बारे में।
कैनवास शूज

कैनवास शूज को भी वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है। तो ब्रश लेकर घंटों जूतों को चमकाने की जगह मशीन में मिनटों में इसे साफ कर सकते हैं। वाशिंग मशीन में पसीने, धूल-डस्ट से गंदे हुए जिम बैग और बैकपैक को भी धोया जा सकता है। बस इसके सारे पॉकेट्स को खोलकर मशीन में डाल दें और ठंडे पानी के साथ धुलाई करें।
सॉफ्ट टॉय

सॉफ्ट टॉय को तो बहुत जल्द और आसानी से वॉशिंग मशीन में धोए जा सकते हैं। इससे इनकी क्वालिटी और शेप पर भी किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता। इसे मैश बैग में डालकर ठंडे पानी से मशीन में धोएं। ध्यान रखें कि स्पीड नॉमर्ल हो।
योग मैट
योग मैट की भी समय-समय पर साफ-सफाई बहुत जरूरी है। वैसे तो इसे लोग हाथ से ही साफ कर लेते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे वाशिंग मशीन में भी धो सकते हैं। हल्के गर्म पानी के साथ मशीन में योग मेैट को बहुत आसानी से और कम समय में साफ किया जा सकता है। वैसे छोटे कारपेट को भी इसमें धोए जा सकते हैं।
तकिया
वाशिंग मशीन में तकिए के कवर तो कई बार धोए होंगे, लेकिन क्या कभी पूरी तकिया धोई है? अगर नहीं, तो ट्राई करें यह बिल्कुल सेफ है। बस इसे मशीन में हल्के गर्म पानी के साथ डालकर स्पीड कम करके चलाएं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सारा साबुन तकिए से निकल गया है, इसे मशीन से बाहर निकालकर भी खंगाल लें।
यह भी पढ़ें : आरओएआर अमेरिका में मनाएगा तीजोत्सव