कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के लिए नोटिफिकेशन जारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मंगलवार, 29 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL ) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी हुए नोटिफिकेशन के साथ ही आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स 29 दिसंबर से 31 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC CGL 2020 परीक्षा 29 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 32 पोस्ट को भरने के लिए आयोजित होगी, जिसके तहत 6506 वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी। इन पोस्ट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, अपर डिविजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट आदि शामिल है।

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 32 साल तय की गई है। हालांकि, अलग-अलग पोस्ट के मुताबिक ‌भिन्न आयु सीमा निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। वहीं, पे स्केल की बात करें तो यह भी अलग-अलग पोस्ट के आधार पर लेवल 8 से लेवल 4 के बीत तय की गई है।