अब खुलकर सांस ले सकेगा 3 साल का रूहान

जीत हास्पिटल
जीत हास्पिटल

जीत हास्पिटल में तीन साल के बच्चे के दिल का छेद बंद कर उसे दिया जीवनदान

जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में अपनी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय सेवाओं से विशिष्ट पहचान बना चुके स्थानीय मोगड़ा स्थित जीत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीत हॉस्पीटल में 3 साल के बच्चे की हार्ट सर्जरी कर उसके सामान्य जीवन का मार्ग प्रशस्त किया गया। हाॅस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक डाॅ रंजना माथुर ने बताया कि हाल ही में महज तीन वर्ष के रूहान अली को बार-बार सांस फूलने और सांस लेने में तकलीफ के कारण यहां लाया गया था।

हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस दौरान जांच में पाया कि बच्चे के हार्ट के उपरी चेंबर की दीवार में एक बड़ा छेद है ऐसी स्थिति में बच्चे का स्वस्थ्य जीवन संभव नहीं है। इस पर बच्चे के परिजनों को सारी स्थिति से अवगत कराते हुए उक्त छेद को बंद करने के लिए आॅपरेशन की जरूरत बताते हुए तैयार किया। उनकी सहमति मिलने के बाद हाॅस्पिटल कार्डियक सर्जन डाॅ श्यामवीर, डाॅ डॉ रुथी वाल्वानी व कार्डियक एनेस्थेटिक डॉ. कमल चितारा की टीम ने बच्चे का सफलतापूर्वक आॅपरेशन कर उसके सामान्य जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया।

डाॅ माथुर ने बताया कि इतने छोटे बच्चे के ऐसे आॅपरेशन बहुत ही रेयर होते हैं तथा इनमें बहुत ही सावधानी रखने की जरूरत होती है लेकिन हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में यहां उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय सुविधाओं की बदौलत यह मुमकिन हो पाया। आॅपरेशन के बाद बच्चे को तीन दिन आईसीयू में रखने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान डॉ. रूप सिंह, डॉ. अमित बिश्नोई, डॉ. देवेन्द्र राजपुरोहित, नर्सिंगकर्मी श्रवण सिंह, हैदर अली व शावेज खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।