टाइगर की सुरक्षा में जुटेगा अब ‘खास दस्ता’, रणथम्भौर में डॉग स्क्वॉड की तैनाती को मंजूरी

टाइगर
टाइगर

सवाई माधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में डेडिकेटेड डॉग स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी। यह इसलिए ताकि जंगल में शिकारियों पर नजर रखी जा सके जो वन्य जीवों का शिकार करने के लिए घूमते रहते हैं। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है। वन विभाग के दो गार्ड स्निफर डॉग के साथ विशेष ट्रेनिंग के लिए तिब्बत बार्डर पुलिस फोर्स(आईटीबीपी) के पास भेजे गए हैं। आईटीबीपी के पंचकुला में इनका प्रशिक्षण चल रहा है। ये स्निफर डॉग बेल्जियन और मालिनोइस नस्ल के होंगे। इनकी सूंखने की शक्ति जबरदस्त होती है। एक बार तैनाती हो जाएगी तो शिकार, वन्य जीव अंगों का अवैध कारोबार काफी हद तक रोका जा सकेगा।

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अनूक केआर का कहना है कि एनटीसीए की मैनजमेंट इफेक्टिवनेस अवोल्यूशन ऑफ टाइगर रिजर्व रिपोर्ट 2022 में स्निफर डॉग्स स्क्वॉड को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पेरियार टाइगर रिजर्व में स्निफर डॉग्स ने जंगली गोर के शिकारियों को पकड़ने में काफी मदद की थी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम में स्निफर डॉग्स को जंगली पशुओं के मांस को सूंघने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें ट्रेनर और स्निफर डॉग्स दोनों की ट्रेनिंग साथ-साथ होती है ताकि ट्रेनर की स्किल्स भी बेहतर हो सके। इन स्निफर डॉग्स को रखने के लिए सवाई माधोपुर में विशेष आवास व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़े ; “लापता नहीं पहचान बनाती लेडीज- विधिक जागरूकता के लिए प्रेरणादायक फिल्म प्रदर्शन जागरूकता अभियान” का शुभारंभ