अब भारत से सीधे दुबई तक: लैक्मे एकेडमी और ल’अमोर की साझेदारी से ब्यूटी करियर को मिलेगी इंटरनेशनल उड़ान

लैक्मे एकेडमी
लैक्मे एकेडमी

मुम्बई: भारत के प्रमुख ब्यूटी ट्रेनिंग संस्थानों में से एक, लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक ने आज दुबई स्थित ल’अमोर इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य अपने छात्रों और सौंदर्य एवं वेलनेस क्षेत्र के भावी प्रोफेशनल्स के लिए एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल पाथवे प्रोग्राम की पेशकश करना है। यह प्रोग्राम दुबई के प्रमुख ब्यूटी हब में इमर्सिव प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगा, जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप (एसएफएक्स), फेस और बॉडी पेंटिंग तथा इंटरनेशनल ब्राइडल टेक्निक जैसे मॉड्यूल शामिल हैं।

दुबई की विविधतापूर्ण सौंदर्य दुनिया से परिचय कराने के साथ ही यह कार्यक्रम छात्रों को लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक और ल’अमोर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेने का अवसर देगा। इससे न केवल उनका पोर्टफोलियो सशक्त होगा, बल्कि वे ग्लोबल ब्राइडल आर्टिस्ट, एसएफएक्स स्पेशलिस्ट या ब्यूटी ऑन्त्रप्रेन्योर जैसे हाई-प्रोफाइल करियर के लिए खुद को तैयार भी कर सकेंगे।

यह कार्यक्रम लैक्मे एकेडमी के एडवांस मेकअप, कॉस्मेटोलॉजी और ग्लोबल ट्रेंड्स के छात्रों, अन्य संस्थानों से प्रमाणित ब्यूटी प्रोफेशनल्स तथा ब्यूटी और वेलनेस क्षेत्र से जुड़े उन सभी इच्छुकों के लिए खुला है, जिनके पास इस क्षेत्र की उन्नत जानकारी और तकनीकी दक्षता है।

यह प्रोग्राम छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी प्रोफेशनल्स के रूप में तैयार करता है, जो ब्यूटी, फैशन और एंटरटेनमेंट की तेजी से बढ़ती दुनिया में उत्कृष्टता हासिल कर सकें। इसमें एडिटोरियल लुक्स, रनवे ट्रेंड्स, और सेलिब्रिटी स्टाइलिंग जैसे क्षेत्रों की गहन जानकारी दी जाएगी।

इंटरनेशनल ब्राइडल मेकअप विशेषज्ञता के माध्यम से छात्र डेस्टिनेशन वेडिंग्स और हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स के लिए विभिन्न सांस्कृतिक तकनीकों में माहिर बनेंगे। साथ ही, क्रिएटिव और एसएफएक्स मेकअप में गहन प्रशिक्षण उन्हें फिल्म, टीवी, थिएटर और स्पेशल इफेक्ट्स के करियर के लिए तैयार करता है।

भविष्य के आन्त्रप्रेन्योर इस कार्यक्रम के जरिये आवश्यक ज्ञान और आत्मविश्वास अर्जित कर सकते हैं, जिससे वे स्वतंत्र स्टूडियो से लेकर ग्लोबल ब्रांड्स तक अपने ब्यूटी वेंचर्स की सफल शुरुआत कर सकें।

संदीप वेलिंग, चीफ बिजनेस ऑफिसर, ग्लोबल रिटेल बिजनेस, एप्टेक लिमिटेड एवं ब्रांड कस्टोडियन, लैक्मे एकेडमी ने कहा, “यह कार्यक्रम सिर्फ एक कोर्स नहीं, बल्कि उन छात्रों के लिए लॉन्चपैड है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है भारतीय प्रोफेशनल्स को वैश्विक मंच पर आगे लाना और उन्हें आवश्यक स्किल्स, विशेषज्ञता और आत्मविश्वास प्रदान करना।”

सुरेश माधवन, मैनेजिंग डायरेक्टर, ल’अमोर इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी, दुबई ने कहा, “दुबई का लक्ज़री मार्केट और विश्वस्तरीय ब्यूटी इंफ्रास्ट्रक्चर, इसे छात्रों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बनाता है। यह प्रोग्राम वैश्विक करियर की शुरुआत करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए एक मजबूत आधार है।”

पारंपरिक कोर्स से परे यह कार्यक्रम सीधे वैश्विक अवसरों से जुड़ाव दिलाता है। भारत की ब्यूटी इंडस्ट्री के 2023 में $8.1 बिलियन से 2032 तक $18.4 बिलियन तक पहुंचने के अनुमान के साथ, यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को उभरते हुए इस क्षेत्र में सफलता के लिए तैयार करता है।

लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक ने जीता: एसोचैम (एएसएससीएचएएम) के तीसरे ब्यूटी, वेलनेस एंड पर्सनल केयर अवॉर्ड, 2020 में बेस्ट प्रोफेशनल ब्यूटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता था। उन्हें ‘द बेस्ट ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर’ के लिए ग्लोबल एजुकेशन अवॉर्ड्स 2019 से भी नवाजा गया। एप्टेक लिमिटेड को 2018 में फ्रेंचाइज इंडिया की ओर से “स्किल लर्निंग अवॉर्ड- ब्यूटी ट्रेनिंग” अवॉर्ड दिया गया था।

*इस प्रोग्राम के लिए अब आवेदन कर सकते हैं! और अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.Lakmé-academy.com/ वेबसाइट या अपने नजदीकी लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक सेंटर पर जाएं,अभी।