जयपुर में अब घर बैठे ही दे सकेंगे प्रशासन को शादी की सूचना

जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार से शादी समारोह शुरू हो जाएंगे। लोगों में सबसे बड़ी चिंता शादी के लिए प्रशासन को सूचना देने की है। इसके लिए लोग जिला कलेक्ट्रेट, एसडीएम कार्यालयों पर चक्कर काट रहे हैं।

लेकिन, अब लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि जिला कलेक्टर ने शादी-समारोह की सूचना देने के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर दिया है। इसके लिए आप अपनी शादी की सूचना उपखण्ड अधिकारी के ऑफिशियल मेल पर भेज सकेंगे।

एडीएम दक्षिण शंकर लाल सैनी ने बताया कि लोगों की सुविधा और कोरोनाकाल में कार्यालयों पर अनावश्यक भीड़ न जुटे इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है। मेल करने के दौरान आवेदक को दुल्हा-दुल्हन का पहचान पत्र, उनकी आयु संबंधी प्रमाण पत्र, माता-पिता का नाम, पता व संबंधित थाना क्षेत्र जहां विवाह समारोह आयोजित होगा, विवाह स्थल का पता और शादी का कार्ड अटैच कर सूचना भेजनी होगी।

शादी समारोह पर प्रशासन करेगा सख्त मॉनिटरिंग

जिला प्रशासन अधिकारियों के मुताबिक कोविड नियमों के तहत सरकार ने विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों के शामिल नहीं होने की गाइडलाइन जारी की है। समारोह में भी सामाजिक दूरी बनाने के साथ सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा।

इसके बाद भी अगर कोई गाइडलाइन की पालना नहीं करता मिला तो उसके खिलाफ 25 हजार रुपए जुर्माने लगाया जाएगा। शादी समारोह में शहरभर में निगरानी के लिए प्रशासन ने इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में 15 आरएएस अफसरों की टीम भी उतारी है। ये अफसर किसी भी मैरिज गार्डन में रेंडमली जाकर जांच कर सकते है।

यह भी पढ़ें-आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए जोधपुर की अदालत राजी हुई