
फिट रहने के लिए एक्सपट्र्स एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। रोजाना कुछ देर के वर्कआउट से आप न सिर्फ बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि कई बीमारियों का खतरा भी टाल सकते हैं और तो और कुछ मिनट अपने शरीर के लिए निकालकर आप बढ़ती उम्र के असर को भी थाम सकते हैं, लेकिन एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल करना इतना आसान भी नहीं होता। कभी बॉडी साथ नहीं देती, तो कभी आलसपन आड़े आ जाता है, तो वहीं कई बार एक्सरसाइज शुरू करने के थोड़ी देर में ही थकान महसूस होने लगती है। जिससे फिट रहना सचमुच एक चैलेज लगने लगता है। अगर आपको भी वर्कआउट के दौरान स्टैमिना की कमी महसूस हो रही है, तो आज हम उसी का सॉल्यूशन लेकर आए हैं।
पहला

भरपूर नींद लेनी है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद जरूरी होती है, लेकिन उसके लिए सोने-उठने का समय निर्धारित करें। मतलब रात को समय पर सोएं और सुबह भी समय पर उठें। देर रात तक जागते हैं और सुबह 11- 12 बजे तक सोकर अगर आप नींद पूरी करते हैं, तो ये सही तरीका नहीं।
दूसरा

समय पर खाने की आदत डालें। इससे बहुत फर्क पड़ता है। ब्रेकफास्ट से लेकर लंच, डिनर तक का टाइम सेट करें। रात का खाना सोने से तकरीबन दो घंटे पहले खा लें। 7 से 8 बजे के बीच डिनर कर लें और 10 बजे तक सो जाएं। इससे सुबह उठने के बाद आप फ्रेश और एनर्जेटिक फील करेंगे, जिसे आप वर्कआउट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
तीसरा
खाने को चबा-चबाकर खाएं। ये टिप आपको अजीब लग सकती है, लेकिन बहुत काम की है। जी हां, खाने को चबाकर खाने से पेट को भोजन पचाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, तो आपकी एनर्जी वेस्ट नहीं होती, जिसे आप वर्कआउट में यूज कर सकते हैं। तो इन तीन टिप्स के जरिए आप आसानी से गेन कर सकते हैं स्टैमिना।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, राजनाथ सिंह अध्यक्ष