अब जिला स्तर पर भी होगी इन्वेस्टर्स मीट, समिट के लिए मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की सफलता के लिए सभी सरकारी विभाग काम करेंगे। प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए विभागीय स्तर पर प्री-समिट का आयोजन होगा। जिसमें पर्यटन, यूडीएच, आईटी विभाग, उद्योग व रीको, कृषि एवं पशुपालन, शिक्षा, खान एवं पेट्रोलियम, ऊर्जा, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्री-समित के जरिए संबंधित क्षेत्र के निवेशकों के साथ बैठकर निवेश की प्लानिंग करेंगे। वहीं जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर्स मीट होंगे। इसमें कलेक्टर व अधिकारी स्थानीय स्तर पर निवेश के इच्छुक उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। ताकि निवेश धरातल पर हो और रोजगार के नवीन अवसर सृजित हो। अब जिला स्तर पर भी होगी इन्वेस्टर्स मीट, समिट के लिए मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर समीक्षा बैठक ली। सीएम ने कहा कि डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन से राजस्थान निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। निवेश समिट में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका अहम होगी। इसके लिए अधिकारी निवेशकों की जरूरतों की पूर्ति प्राथमिक स्तर पर पूरी करे। उन्होंने कहा कि समिट के लिए अधिकारी टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स मीट के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में दूसरे देशों व अन्य राज्यों में जाकर निवेशकों के साथ बैठक करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएस शिखर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यूएई और कतर में 17 से 19 सितं बर तक इन्वेस्टर्स रोड शो

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ व प्रतिनिधिमंडल 17 से 19 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दोहा (कतर) में इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स रोड शो करेंगे। इस दौरान राठौड़ पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स सेक्टर, निवेश फंड के निवेशकों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी, लुलु इंटरनेशनल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए), डीपी वल्र्ड, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी सहित बड़े व्यापारिक समूह भी मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल खाड़ी देशों के निवेशकों को भी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के लिए भी आमंत्रित करेगा।

मंत्री राठौड़ के नेतृत्व वाला यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात और कतर सरकार के बड़े लोगों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई कंपनियों, इन्वेस्टमेंट फंड और इंडस्ट्री चैम्बर्स के अधिकारियों से मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव जोगा राम, सीएम के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन के एडिशनल कमिश्नर सौरभ स्वामी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : खाटूश्याम दर्शन काे जा रहे छह श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में माैत