अब जम्मू-कश्मीर विलय दिवस के दिन होगी छुट्टी

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में शेख अब्दुल्ला की जयंती तथा शहीदी दिवस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उप राज्यपाल प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश में 13 जुलाई की शहीदी दिवस तथा पांच दिसंबर की शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिन पर अवकाश रद्द कर दिया गया है। साथ ही विलय दिवस पर 26 अक्तूबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

 

2019 के लिए घोषित की गई छुट्टियों में पूरे प्रदेश में 28 दिन का अवकाश था। नए साल के लिए जारी सूची में 27 दिन का अवकाश होगा। कश्मीर व जम्मू संभाग की छुट्टियों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन स्थानीय छुट्टियों की संख्या घटकर आठ रह गई है। क्योंकि पहले लद्दाख की छुट्टियों को लेकर इसकी संख्या 12 थी। प्रतिबंधित छुट्टियों में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।