अब नेपाल में भी एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर बैन

mdh everest
mdh everest

एमडीएच और एवरेस्ट में केमिकल एथिलीन ऑक्साइड के स्तर की जांच होगी

नई दिल्ली। नेपाल ने भी भारत के दो मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट मसालों की बिक्री, खपत तथा आयात पर रोक लगा दी है। देश एवं दुनिया में स्वाद एवं सुगंध के लिए मशहूर भारतीय मसाले हानिकारक कीटनाशक पाए जाने के बाद से लगातार विवादों के घेरे में है।इससे पहले सिंगापुर, हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया ने भी इन मसालों के आयात, बिक्री और खपत पर रोक लगा दी थी।

नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दो भारतीय मसाला ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के आयात, उपभोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक इन दो ब्रांड्स के मसालों में केमिकल एथिलीन ऑक्साइड के स्तर के लिए परीक्षण की जांच चल रही है। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध लागू रहेगा।

mdh everest
mdh everest

एमडीएच और एवरेस्ट में पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा

इससे पहले अप्रैल महीने में सिंगापुर, हांगकांग एवं सिंगापुर में एमडीएच और एवरेस्ट कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की लिमिट से ज्यादा मात्रा होने के कारण उन्हें बैन किया था। इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है।

एफएसएसएआई ने किया था खंडन

गत 6 मई को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि भारतीय फूड कंट्रोलर जड़ी-बूटियों और मसालों में तय मानक से 10 गुना ज्यादा कीटनाशक मिलाने की अनुमति देता है। बता दें कि एमडीएच और एवरेस्ट का नाम दशकों से घर-घर में रच-बस चुका है। इन ब्रांड के मसाले मिडिल ईस्ट सहित दुनियाभर के कई देशों में निर्यात किए जाते हैं। एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों की जांच ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें:बिभव ने मुझे लात-घुसों से मारा: स्वाति मालीवाल