ऑटो इंडस्ट्री लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे पकडऩे लगी है रफ्तार

अगस्त 2020 में 2,34,376 यूनिट्स की बिक्री की

इंडिया ऑटो इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। नेशनल लॉकडाउन के बाद अब हर महीने ऑटो सेल्स के आंकड़े बेहतर हो रहे हैं। कोविड-19 पीरियड के दौरान साल में पहली बार अगस्त 2020 में पैसेंजर व्हीकल सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। अगस्त 2019 की तुलना में पिछले महीने पीवी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2020 के तुलना में 18.5 प्रतिशत की ग्रोथ रही।

ऑटो कंपनियों ने अगस्त 2020 में 2,34,376 यूनिट्स की बिक्री की, पिछले साल इसी अवधि में 1,95,800 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अगस्त से पैसेंजर व्हीकल की डिमांड में तेजी देखने को मिली है। इससे इस बात का भी पता चल रहा है कि महामारी का प्रभाव बाजार से कम हो रहा है। आइए सभी कंपनियों के सेल्स आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

मारुति सुजुकी – 1,13,033 यूनिट, 21.3 प्रतिशत ग्रोथ

मारुति सुजुकी ने साल-दर-साल के आधार पर बीते महीने 21 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त में 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल की हैं। कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा एंट्री लेवल ऑल्टो और एस-प्रेसो से हुआ है। इनकी सेल 94.7 प्रतिशत तक रही। कंपनी की मिड साइज कैटेगरी की सियाज को छोड़कर सभी कार की में डिमांड रही है।

हुंडई – 45,809 यूनिट, 19.9 प्रतिशत ग्रोथ

हुंडई ने बीते महीने कुल 45,809 यूनिट बेची। साल-दर-साल के आधार पर उसकी सेलिंग में 19.9 प्रतिशत की ग्रोथ रही। कंपनी का कहना है कि उसकी वरना फेसलिफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा के साथ हाल में लॉन्च हुई वेन्यू आईएमटी की डिमांड रही। वहीं, न्यू क्रेटा की बिक्री भी अच्छी रही।

टाटा – 18,583 यूनिट, 54 प्रतिशत ग्रोथ

अगस्त महीने में टाटा की गाडिय़ों की डिमांड में तेजी दिखी है। कंपनी ने बीते महीने 18,583 यूनिट बेची। इस तरह साल-दर-साल के आधार पर 154 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली। कंनपी ने बीते साल अगस्त महीने में 7,316 यूनिट सेल की थीं।

महिंद्रा – 13,651 यूनिट, 3.8 प्रतिशत ग्रोथ

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने 3.8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 13,651 यूनिट बेची। कंपनी ने 15 अगस्त को अपनी न्यू थार पेश की थी। इसके अलावा, कंपनी ने पिछले महीने बीएस6 मराजो एमपीवी की कीमतों और वैरिएंट को स्ट्रीमलाइन किया है। वहीं, एक्सयूवी 300 को ज्यादा कॉम्पटीटिव बनाने के लिए इसकी कीमतों में कमी की है।

किआ- 10,853 यूनिट, 74 प्रतिशत ग्रोथ

देश की ऑटो मार्केट में तेजी से पैर पसारने वाली किआ ने बीते महीने 10,853 यूनिट सेल की। साल-दर-साल बिक्री के आधार पर उसकी सेल्स में 74 प्रतिशत ग्रोथ रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को पेश किया है। इसकी लॉन्चिंग 18 सितंबर को होगी। इसकी प्री-बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार को भारत में तैयार किया गया है।

रेनो – 8,060 यूनिट, 41.3 प्रतिशत

रेनो ने भी बीते महीने 41.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने अगस्त में कुल 8,060 यूनिट बेची। कंपनी ने बीते महीने अपनी 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ डस्टर को लॉन्च किया है। कंपनी बाजार में अपनी न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी किगेर लाने वाली है, जो हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेजा को टक्कर देगी।

एमजी – 2,851 यूनिट, 41.3 प्रतिशत

एमजी की सेल्स में अगस्त में 41.3 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी ने अपनी तीन रो वाली हेक्टर को लॉन्च किया है, इस वजह से भी इसे फायदा मिला है। कंपनी ने बीते महीने कुल 2,851 यूनिट की सेल की। वहीं, कंपनी की फुल-साइज ग्लस्टर एसयूवी इस साल दिवाली से पहले आने की उम्मीद है।