
सुशांत सिंह राजपूत की बहनों मीतू और प्रियंका पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने सितंबर में अपनी गिरफ्तारी से पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार और सुशांत की दोनों बहनों (मीतू और प्रियंका) के खिलाफ मुंबई के बांद्रा थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी।
इस एफआईआर की कॉपी मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सौंप दी थी जिसके बाद सुशांत की बहनों को डर है कि इस मामले में सीबीआई कहीं उन्हें गिरफ्तार ना कर ले इसलिए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक पिटीशन फाइल करके अपील की है कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहनें चाहती हैं कि रिया द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के तहत उनके खिलाफ किसी एक्शन की संभावना से पहले ही मामले की सुनवाई हो जाए ताकि वो गिरफ्तारी से बच जाएं। उधर रिया ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट से गुजारिश की है कि सुशांत की बहनों पर दर्ज करवाए केस की सुनवाई कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

क्या हैं आरोप?
रिया ने डॉक्टर तरुण कुमार, मीतू और प्रियंका पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाकर सुशांत के लिए दवा देने का आरोप लगाया गया था। रिया ने अपनी शिकायत में कहा कि डॉक्टर कुमार ने प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं जो कई तरह से कानून का उल्लंघन है।
रिया ने शिकायत में कहा कि डिस्क्रिप्शन दिल्ली की ओपीडी का है जबकि सुशांत उस दिन मुंबई में मौजूद थे। रिया ने कहा था कि गैरकानूनी रूप से दवा देने का यह मामला एनडीपीएस एक्ट में आता है।
यह भी पढ़ें-ड्रग्स मामले में दीपिका की मैनेजर को फिर एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया