देश में अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव ने सांप्रदायिकता की राजनीति को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब जनता ने बता दिया है की मनमर्जी नहीं बल्कि जनमर्जी चलेगी।

भाजपा राज में पेपर माफिया पैदा हो गया

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष की ओर से अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को हटा दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर योजना से देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। ना उन्हें देश सेवा के बाद पेंशन मिलेगी और नहीं देश के लिए जान देने पर शहीद का दर्जा। अगर कोई अग्निवीर जवान देश सेवा करते हुए शहीद हो जाता है तो सरकार उसके परिवार को कोई सुविधा नहीं देगी। यह कैसी योजना है। ऐसे वीर के शहीद होने पर उसके परिवार का क्या होगा। कौन दसके परिवार की देखभाल करेगा। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक का मुद्दा उठाया और विकास के दावों को खोखला बताया। उन्होंने कहा कि यूूपी में हर महीने पेपर लीक हो जाते हैं। भाजपा के शासनकाल में पेपर माफिया पैदा हो गया है। भाजपा देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। वह नौकरी देना ही नहीं चाहती। इसलिए हर बार पेपर लीक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ केंद्र सरकार ने भेदभाव किया है।

80 सीट भी जीत जाऊं तो भरोसा नहीं: अखिलेश यादव

संसद में आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की भी गूंज सुनाई दी। लोकसभा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है। मैं 80 की 80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है। ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:पीएम नरेन्द्र मोदी का महामंत्र: प्रथम दायित्व देशसेवा