अब इस काम से ट्रोल हुई उर्फी जावेद, पहना 100 किलो का गाउन

उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद अपनी काम से कम और अपने फैशन से ज्यादा चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने भले ही बड़े-बड़े डिजाइनर्स के साथ काम किया हो, लेकिन आज भी अपने ड्रेस वो खुद की डिजाइन करती हैं। इस बीच अदाकारा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे उर्फी का रेड कारपेट लुक देखने को मिल रहा है। अक्सर बोल्ड अंदाज और छोटे कपड़ों में नजर आने वाली उर्फी ने इस पूरे कपड़ों में दिखाई दी। इतना ही नहीं बातों ही बातों में उन्होंने बॉलीवुड वालों की पोल भी खोल दी। गाउन

उर्फी का दिखा फैशन का जलवा

उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद शनिवार को रेड कारपेट पर नजर आई। अरे ये रेड कारपेट खुद उर्फी का ही था, जिस पर सिर्फ और सिर्फ वहीं चली। वीडियो में देख सकते हैं एक्ट्रेस ब्लू कलर के हेवी गाउन में नजर आ रही हैं। ये गाउन पहनकर अर्फी एक टेम्पो से उतरती हैं और रेड कारपेट पर मीडिया को पोज देती नजर आ रही हैं।

रेड कार्पेट पर तो कोई मुझे बुलाता नहीं है

उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

इस दौरान अभिनेत्री ने मीडिया में सबसे सामने कहा कि “रेड कार्पेट पर तो कोई मुझे बुलाता नहीं है। तो मैंने खुद का रेड कार्पेट क्रिएट कर लिया। मैं अपने रेड कार्पेट पर सब खुद ही करती रहूंगी, मुझे कोई बुलाये या फिर बुलाए, मैं खुद ही अपना रेड कार्पेट कर लूंगी।

90 दिनों में बनकर हुआ तैयार

आगे उर्फी ने बताया है कि उनका ये गाउन 90 से 100 किलो का है। इसे बनाने में करीब 450 मीटर कपड़ा लगा है और पूरे आउटफिट को बनाने में दो-तीन महीने लगे। इसे 10-11 लोगों ने मिलकर बनाया है।

फैंस ने कर दिया ट्रोल

उर्फी एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक ने कमेंट किया, गई भैंस गाड़ी में। एक ने लिखा, गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकालो। दूसरे ने लिखा, टेंट हाउस है ये तो।

फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं उर्फी

उर्फी जावेद जल्द रुस्ष्ठ 2 फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं। बीते दिनों फिल्म का बोल्ड ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें उर्फी की भी झलक देखने को मिली थी। उन्हें रुस्ष्ठ 2 में देखना बिना किसी शक रोमांचक होगा। ये 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें : आग देश में नहीं उनके दिलों में लगी है – नरेंद्र मोदी