
जयपुर। यदि मे जीने वाले दृष्टि बाधितों के लिए मरणोपरांत अपना या अपने परिजनो का नेत्रदान करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से 7375855855 नंबर डायल करें । आपको एक लिंक का मैसेज आएगा जिसमें उपलब्ध फार्म भर कर भेजने के बाद नेत्रदानी के रूप में जिस्टर्ड होजाएंगे। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी कपिल गर्ग ने नेत्रदान का संकल्प लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नई मिस्ड कॉल सेवा शुरू की है।
यह नम्बर डायल करते ही आपके पास ईबीएसआर की वेबसाइट www.ebsr.in की लिंक वाला मेसेज आएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमें संकल्प पत्र/प्लेज फॉर्म होगा।यह फॉर्म भरकर क्लिक करने के बाद आप आसानी से नेत्रदानी के रूप में रजिस्टर्ड हो जाएगें और हाथोंहाथ अपना प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकेगें।
इस प्रक्रिया के बाद कोई अन्य फार्म या संकल्प पत्र भरने की आवश्यकता नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि गत 22 वर्ष से कोर्नियल ब्लाइंडनेस उन्मूलन के लिए काम कर रही आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान ने अब तक कुल 22 हजार 500 से अधिक कोर्निया एकत्रित कर 14 हजार 500 से अधिक लोगों को रोशनी की सुविधा उपलब्ध कराई है।