एनएसईजेएस परीक्षा-2023 सम्पन्न, मध्यम से कठिन रहा डिफिकल्टी लेवल

एनएसईजेएस परीक्षा
एनएसईजेएस परीक्षा

कोटा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स की ओर से आयोजित नेशनल स्टेंडर्ड एग्जामिनेशन जूनियर साइंस (एनएसईजेएस) परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई। इसका परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आने की संभावना है।

मोशन एजुकेशन के प्रबंध निदेशक नितिन विजय ने बताया कि एनएसईजेएस का आयोजन सामान्यत: कक्षा 10वीं और नीचे की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। परीक्षा रविवार दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक हुई। पेपर 216 अंक का था, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलोजी के कुल 60 सवाल पूछे गए। सवालों का डिफिकल्टी लेवल मध्यम से कठिन रहा।

मोशन फाउण्डेशन डिवीजन के एकेडमिक हैड मुकेश गौड़ ने बताया कि 60 में से 20 प्रश्न सरल, 22 मध्यम और 18 कठिन रहे। एनएसईजेएस परीक्षा जूनियर साइंस ओलंपियाड प्रोग्राम में चयन का प्रारंभिक चरण है। जो छात्र इसको उत्तीर्ण करते हैं, वे अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) के अन्य क्रमिक चरणों के लिए पात्र होते हैं।

यह भी पढ़ें : चुनाव के एक दिन बाद राजस्थान में बवाल

Advertisement