एनएसयूआई का जयपुर में अनूठा प्रदर्शन, निजीकरण के खिलाफ की नारेबाजी

राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर किया प्रदर्शन और नारेबाजी

जयपुर। देशभर में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई ने गुरुवार को जयपुर में अनूठा प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने वकीलों, डाक्टरों, इंजीनियर चाय वाला तथा अन्य की ड्रेस पहनकर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया तथा सरकार तक अपनी बात पहुंचाई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और सभी कार्यकर्ता अपने बात कह कर वहां से चले गए।

कार्यकर्ता बने जूतों के डाक्टर और पीएचडी चायवाला

बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर एकत्र हो गए। कार्यकर्ता डाक्टर बन कर आए। एप्रिन पहने इन डाक्टरों ने पोस्टर लगा रखा था जिस पर लिखा था जूतों का डाक्टर। कुछ कार्यकर्ताओं ने पकोड़े ठेला लगाया जिस पर इंजीनियर पकोड़े वाला लिखा था।

कार्यकर्ताओं ने निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी की

कुछ वकील बने हुए थे। काला कोट पहने इन वकीलों ने अपने ठेले पर वकील मूंगफली वाला लिखा था तो कुछ पीएचडी चायवाला भी बने यानी यह बताया कि डाक्टरेट की उपाधि के बाद भी नौकरी नहीं है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने रोजगार दो के नारे भी लगाए। प्रदर्शन स्थल पर पोस्टर भी लगा रखे थे जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा था – मन की नहीं रोजगार की बात करो।