एनटीए ने नीट-यूजी का केंद्रवार परिणाम घोषित किया

नीट-यूजी
नीट-यूजी

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे नीट पेपर लीक की सुनवाई करते हुए निर्देश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 का केंद्रवार परिणाम घोषित कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को एनटीए को 20 जुलाई तक नीट-यूजी 2024 के नतीजे केंद्रवार और शहरवार दोनों तरह से जारी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा कि एजेंसी छात्रों की पहचान उजागर किए बिना उनके अंक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे।

5 मई को हुई थी नीट-यूजी परीक्षा

एनटीए ने इस साल 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था। प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा हुई, जिसके परिणाम 30 जून को घोषित किए गए। लगभग 24 लाख उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए और 1,563 उम्मीदवारों ने फिर से परीक्षा दी।

उधर, एम्स पटना निदेशक बोले : छात्र दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई

पटना। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) पेपर लीक केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एम्स पटना के चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस पर एम्स पटना के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि अगर छात्र दोषी हैं तो संस्थान उन पर कार्रवाई करेगा। पाल ने कहा कि यह रिपोर्ट सच है कि सीबीआई ने उन्हें (मेडिकल छात्रों को) गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने हमें यह भी जानकारी दी है कि हमारे चार छात्रों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी भी हमें लिखित में कुछ नहीं मिला है।

नीट पेपर लीक में दोषी पाए गए तो छात्रों को कर सकते हैं निलंबित

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक समिति की बैठक शुक्रवार रात हुई है। इस मुद्दे पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि छात्रों को निलंबित किया जा सकता है। हम इस निलंबन आदेश को तब तक स्थगित रख रहे हैं जब तक हमें कोई लिखित दस्तावेज नहीं मिल जाता। जब तक छात्र दोषी नहीं पाए जाते, हम यह निर्णय नहीं ले सकते कि उन्हें निलंबित किया जाए, क्योंकि यह उनके करियर का मामला है। अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो हम कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें:दूसरे दिन भी दिखा माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर