राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 2034, अब तक 32 की मौत

राजस्थान और जयपुर में संक्रमितों की बढ़ रही है संख्या, rajasthan,jaipur
राजस्थान और जयपुर में संक्रमितों की बढ़ रही है संख्या, rajasthan,jaipur

जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। यह सभी जयपुर के रहने वाले थे। इसे मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमण से 32 की जान जा चुकी है। उधर, शुक्रवार को संक्रमण के 70 नए केस आए।

इसमें सबसे ज्यादा कोटा में 22 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं जयपुर में 36, जोधपुर में 6, झालावाड़ में 4, पाली और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2234 तक पहुंच गए।

यह भी पढ़ें-राजस्थान: रोज सामने आ रहे हैं नए कोरोना संक्रमित, प्रशासन सतर्क

24 घंटे में चार की मौत
संक्रमण से 24 घंटे में चार की मौत का मामला सामने आया है। पहली मौत जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में 75 साल के बुजुर्ग की हुई। बुजुर्ग की 22 अप्रैल को मौत हुई थी। इनकी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, दूसरी गुरुवार रात को आई, जिसमें वह संक्रमित निकले।

दूसरी मौत रामगंज इलाके में रहने वाले 60 साल व्यक्ति की हुई। इनकी 23 की रात को मौत हुई। वहीं तीसरी मौत जयपुर के एमडी रोड पर रहने वाले 60 साल के व्यक्ति की हुई। इनकी मौत भी 23 अप्रैल को हो गई थी। रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद चौथी मौत शहर के आदर्श नगर में रहने वाली 75 साल की महिला की हुई। 24 अप्रैल को उनकी मौत हुई।

राजस्थान में संक्रमण से 32 की जान जा चुकी है।

कोटा में कोरोना संक्रमित महिला ने दिए स्वस्थ बच्चे को जन्म
इस बीच कोटा से अच्छी खबर आई। यहां कोराना संक्रमित मां ने नवजात को जन्म दिया। 21 अप्रैल को डॉक्टरों ने ऑपरेशन से महिला की डिलीवरी कराई थी।

मां पॉजिटिव है, इसलिए बेटे को अलग रखा गया है। लेकिन नवजात को बाकायदा एक अलग कमरा दिया है। इसके साथ परिवार की दो महिलाओं को भी रहने की अनुमति मिली है।

जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 778
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 778 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 363 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 144, भरतपुर में 107, अजमेर में 106, नागौर में 93, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 41, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, झालावाड़ में 24, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, सीकर और उदयपुर में 4-4, पाली और करौली में 3-3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2, जबकि धौलपुर में 1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।