महात्मा गांधी अस्पताल में नर्सिंग दिवस कार्यक्रम आयोजित

नर्सिंग दिवस कार्यक्रम
नर्सिंग दिवस कार्यक्रम

जयपुर। महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ एम एल स्वर्णकार ने कहा कि नर्सेज का व्यवहार संवेदनशील तथा वार्तालाप स्पष्ट होना चाहिए। नर्स अच्छा काम करें और अच्छे काम को अपनी रुचि बनाएं।

चेयरमैन डॉ विकास चंद्र स्वर्णकार ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन में मानवीय संवेदनाएं उपचार की सफलता को निर्धारित करती है। नर्सिंग कुशलता की पहचान उनकी ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी अपडेट तथा एक्रेडिटेशन लेवल जैसे पैमानों से होती है। फाइलिंग तथा डॉक्यूमेंटेशन को व्यवस्थित रखने की आदत बनाएं।

प्रेसिडेंट डॉ अचल गुलाटी ने कहा कि नर्स में रोगी के प्रति मां जैसी संवेदना तथा बहन जैसा प्यार होना चाहिए।
मुख्य नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कुम्हार ने स्वागत भाषण में नर्सेज की भूमिका को डॉक्टर्स के समान महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ एन डी सोनी, मेडिकल डायरेक्टर डॉ एस एस जायसवाल, सीओओ सुकांता दास ने
संबोधित किया।

इस अवसर मनीष जैन, धर्मेंद्र गुप्ता, अशोक सोनी, शविना, करिश्मा, विनोद पाराशर, मो इकबाल, मो तौफीक, लक्ष्मीकांत नागर, सौरभ गर्ग, जुनैद, योगेंद्र लखेरा, राजेंद्र जांगिड़, संगीता, सरोज तथा कमलेश चौधरी आदि नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जीजी साहू, कुंजू मोह, पिंकी यादव, पूजा शेखावत, रौनक साहू, साक्षी मीना, हेमा कुमारी, अब्दुल रहमान, तरुण प्रजापति, लवकुश, मानसिंह, सतीश गुप्ता, मुकेश सैनी, अजय सोनी आदि को सम्मानित किया गया।

स्वैच्छिक रक्तदान: नर्सेज दिवस पर महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज द्वारा प्रिंसिपल गिर्राज सोनी के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमे 80 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया।