ओबीसी मोर्चा ने किया पौधरोपण, नवीन कार्यकारिणी का किया स्वागत

प्रतापगढ़। सलूंबर. नगर भाजपा कार्यालय पर ओबीसी मोर्चा की बैठक हुई। इसमें देहात जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के प्रेमचंद लोहार, जिला महामंत्री नरेंद्र गोस्वामी सलूंबर के नगर मंडल अध्यक्ष डॉ. लव व्यास ने नवीन कार्यकारिणी के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रमेश उस्ता,उपाध्यक्ष किरीट पटेल, जितेंद्र पूरी गोस्वामी, बद्री प्रसाद लोहार, महेश टेलर, हरीश वैष्णव, कमलेश सोनी, मनोहर टेलर, राजम सुथार, महामंत्री अनिल राव, पवन सुथार, महेश गर्ग, मंत्री बसंती लाल टेलर, हेत लाल टेलर, गजेंद्र लखारा, अनिल भाई, गौतम भोई, विनोद टेलर, धर्मेंद्र सोनी, पवन नाथ जोगी, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, संगठन मंत्री दामोदर लोहार दिलीप सेन, प्रवक्ता विमल सोनी, आईटी सेल प्रमुख धर्मेंद्र सेन, कार्यालय प्रभारी रमेश टेलर सहित अन्य पदाधिकारी को तिलक व उपहरना पहनाकर कार्यकारिणी को स्वागत किया गया। वहीं बैठक के बाद पौधरोपण किया।

यह भी पढ़े-ग्राम विकास अधिकारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना